कविता

विजय राही की कविताएँ 

चाह 

मैंने चाहा था कि 

उसकी आँखों में ख़ुद को देखूँ 

उसके घर में रहूँ अपना घर समझकर 

लेकिन उसने आँखें नहीं खोली 

उसने गले से लगाया‌ मुझे  

लेकिन अपना मुख नहीं खोला 

आँखें झुकाए बैठी रही सामने दिन भर  

सिर्फ़ सर हिलाकर हामी भरी कि  

वह मुझसे प्रेम करती है  

उसकी जिन कस्तूरी आँखों में  

मेरा घर हुआ करता था  

बंद था वह घर मेरे लिए आज 

सूनापन था वहाँ दूर तक पसरा हुआ  

उसकी जिन तरल आँखों के सागर में  

डूब-डूब जाता था मैं कभी 

आज मेरी तरफ़ देख नहीं रही थी 

मैं एक बादल था 

उसने हवा बनकर रास्ता दिखाया मुझे  

लेकिन एक दिन ओझल हो गई 

वह चली गई और पलटकर देखा नहीं 

मैं प्रेम के जल से भरा वह बादल 

बरसना चाहता हूँ 

चाह 

रात हो गई है  

दुकान पर कोई गाहक नहीं हैं 

बढ़ा दीजिए दुकान मेरे मालिक 

कुत्ते भी सोने लगे हैं गलियों में 

भँवरे बंद हो गए कलियों में 

मैं भी आसमान बाँहों में भरना चाहता हूँ 

2. 

दुनिया  

जब-जब इसे समझने के लिए 

क़रीब गया  

नाकाम लौट आया 

अब ख़ुद को तसल्ली देता हूँ कि 

यह सिर्फ़ देखने के चीज़ है 

समझने की तो बिल्कुल नहीं 

3. 

छाया 

वह जा चुका है 

उसकी देह राख हो चुकी है 

फूल चुन लिए हैं बुजुर्गों ने 

नदी में विसर्जित कर दिए हैं 

मगर वह अब भी दीखता है खाँसता हुआ 

बैलों के साथ खेत से घर की ओर  आता हुआ  

उसकी छाया दरवाज़े पर पड़ती है 

चमक आ जाती है दो आँखों में  

कुछ देर के लिए 

और अचानक मुँह से निकल पड़ते हैं बोल 

“बेटा ! पानी लाओ रामझारे में  

तुम्हारे बाबा के लिए” 

दो आँखें ऊपर उठती हैं  

चार हो जाने के लिए 

छाया चौखट से मिट जाती है 

घर फिर सूना हो जाता है 

रीत जाता है पानी रामझारे से 

4. 

तत्व बोध 

दिन के बोध से  

रात की स्मृति हो आती है 

सुख के बोध से दुःख की 

जीवन के बोध के साथ आता है 

स्मरण मृत्यु का 

और मृत्यु के बोध से आती है उदासी 

तुम्हारे बोध से उत्पन्न होता‌ है जीवन-राग 

यही तो है जो देता‌ है  

मेरे जीवन को आग 

5. 

दादा के लिए 

मैं अपने दादा से मिलना चाहता हूँ 

इस भरी दुनिया में मेरा जी नहीं लगता है 

हर वक्त यही सोचता रहता हूँ  

कौन है जो मुझे उनसे मिलवाएगा 

मेरे भीतर से आवाज़ आती है 

ज़रा सा इंतज़ार और 

बस तनिक सी बची है रात 

ख़ूब करना फिर दादा से बात 

तुम्हारे दादा भी  

तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहे हैं  

नदी के उस ओर 

पार करना बाकी है थोड़ा-सा यह छोर 

6. 

मृत्यु  

अपनों के छूट चुके हैं हाथ 

सपने भी छोड़ चुके हैं साथ 

कृशकाय हो गया है गात 

एकटक देखती रहती हैं  

किसी के इंतज़ार में आँखें 

साँस उखड़ रही है  

कोई शोर नहीं है कहीं  

रात गए जब वह आती है  

प्रेम से गले लगाती है 

जैसे कभी उसकी प्रेमिका ने लगाया था  

तारों की घनी छाया में  

सुबह मुँह, हाथ-पैर खुले रह जाते हैं 

बदन में अकड़न है  

अब ये निशान ही बचे हैं अभिसार के 

उन दोनों के प्यार के  

कवि परिचय—

विजय राही 

स्कूली शिक्षा गाँव के सरकारी स्कूल से हुई। स्नातक शिक्षा राजकीय महाविद्यालय, दौसा, राजस्थान से एवं स्नातकोत्तर शिक्षा हिन्दी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से हुई। हिन्दी-उर्दू के साथ-साथ राजस्थानी भाषा में समानांतर लेखन।

हंस, पाखी, तद्भव, वर्तमान साहित्य, मधुमती, विश्व गाथा, उदिता, अलख, कथारंग, सदानीरा, समकालीन जनमत, कृति बहुमत, कथेसर, किस्सा कोताह, नवकिरण, देशज, साहित्य बीकानेर, परख, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, दैनिक नवज्योति, डेली न्यूज, सुबह सवेरे, प्रभात ख़बर, राष्ट्रदूत, रेख़्ता, हिन्दवी, समालोचन, जानकीपुल , अंजस, अथाई, उर्दू प्वाइंट, पोषम पा, इन्द्रधनुष, हिन्दीनामा, कविता कोश, तीखर, पहली बार, लिटरेचर पाइंट, दालान आदि प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग्स और वेबसाईट्स पर कविताएँ- ग़ज़लें, आलेख प्रकाशित।

राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर में कविता पाठ। दूरदर्शन राजस्थान एवं आकाशवाणी के जयपुर केन्द्र से कविताओं का प्रसारण‌।

पाखी, जन सरोकार मंच- टोंक, राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ, युवा सृजन संवाद-इलाहाबाद आदि आनलाईन चैनलों पर लाईव कविता पाठ

सम्प्रति-  

राजकीय महाविद्यालय, कानोता, जयपुर में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (हिन्दी) के पद पर कार्यरत 

बिलौना कलॉ, लालसोट, दौसा (राजस्थान)

पिनकोड- 303503

Email- vjbilona532@gmail.com  

Related posts
कविता

निहाल सिंह की पांच कवितायेँ

1. मैं न आऊं लौटकर तो मैं न आऊं लौटकर…
Read more
कविता

निवेदिता की तीन कवितायेँ

बचे रहो प्रेमसहसा एक फूल गिराफिर कई…
Read more
उभरते सितारेकविता

सुमन शेखर की छः कविताएँ

समय का पैर घिसता जाता है स्थिरता…
Read more

22 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *